About US
मानवाधिकार सुरक्षा संगठन सत्यमेव जयते जिसकी स्थापना का विचार श्री मंगू सिंह त्यागी जी को अपने अपने यौवन काल में ही आया था उन्होंने सन् 1998 में इस पर कार्य करना शुरू किया एवं इसके लिए पूरे भारतवर्ष में विशेष अभियान चलाएं जो की आज 26 राज्यों में कार्य कर रहा है जिसको संगठन के सभी पदाधिकरियों द्वारा 2001 से "निरंतर मानव सेवा में तत्पर" के स्लोगन के साथ अपने विचारों को समाज में फैला रहे हैं। इसमें विशेष भूमिका हमारे चेयरमैन श्री मंगू सिंह त्यागी जी(सीनियर लीडर बीजेपी) राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पृथ्वी सिंह चौहान जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह बिल्का (राजा साहेब) राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर विजय तोमर जी उचित मार्गदर्शन के अंतर्गत समाज को नई दिशा देने के लिए प्रयासरत हैं। क्योंकि हम मनुष्य हैं इसलिए राष्ट्रीयता, लिंग, जातीय मूल, रंग, धर्म, भाषा अथवा अन्य किसी चीज की परवाह किए बगैर ये सब हमारे मानवीय अधिकार हैं इनमें सबसे जरूरी जीवन जीने का अधिकार और भोजन, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और स्वतंत्रता का अधिकार है मानवाधिकार सुरक्षा संगठन एक पारिवारिक संगठन है जो स्वंय सहायता समूह के तर्ज पर कार्य करती है यह संगठन उन लोगों के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर है जो लोग कुछ करने की हिम्मत और भावना रखते है जरूरत मंद और मेहनत कश लोगों का हम संगठन में स्वागत करते है इस संगठन से वही लोग जुड़ें जो संगठन की विचारधारा से पूर्ण रूप से सहमत हों इस संगठन से जुड़ने के लिए कुछ शर्तें है जिनमें तीन प्रमुख है
१. संगठन से जुड़ने के लिए 1100/- रू. का अनुदान देना होगा जो की आजीवन सदस्यता अनुदान होगा .
२. आप को संगठन को प्रभावशाली बनाने और मानव कल्याण हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को संगठन से जोड़ने के लिए प्रयास रत रहना होगा.
३. आप को संगठन से जुड़े हुए सभी सदस्य को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए सदस्यों के किसी भी तरह की तकलीफ में यथा सम्भव आर्थिक व् शारीरिक रूप से बिना किसी भेदभाव उपलब्ध रहना होगा और यथा संभव मदद करना होगा .संगठन यानि काफी लोगों का समूह जो आप का और आप के लिए है, सगठन यानि एक ताकत, सगठन यानि एक पहचान, संगठन यानि समाज बदलाव का संकेत, संगठन यानि आपकी सुरक्षा, मेरे आदरणीय मित्रों! संघर्ष अकेले करने वाला थक हार कर बैठ जाता है जबकि संगठन के साथ संघर्ष करने से आपका मनोबल कभी नहीं टूटता. इस लिए जो लोग समाज में सम्मान से जीना चाहते है, पहचान, सुरक्षा, सहयोग चाहते है वो आपके परिवार में जुड़ने और उसके विस्तार में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे वही संगठित परिवार का सच्चा साथी होगा.
।। जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम ।।